गीता ने कस्तूरबा आवासीय छात्राओं के साथ मनाई दिवाली | #NayaSaveraNetwork
![]() |
छात्राओं को उपहार देतीं गीता जायसवाल। |
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। नगर के दादर बाइपास स्थिति कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार की सुबह गीता जायसवाल ने छात्राओं के साथ दिपावली का त्योहार मनाया। छात्राओं में पटाखों के साथ उपहार स्वरूप लाई रेवड़ी आदि सामानों को वितरित किया । साथ ही सभी को अभिभावकों की देख रेख में सावधानीपूर्वक पटाखे फोड़ने की बात कही । छात्राओं ने विद्यालय में रंगोली बनाकर मिठाई खा कर शांतिपूर्ण माहौल में परिजनों के साथ दिपावली मनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका सिंह व आभार प्रदशर््ान विद्यालय की वार्डन एकता नीलम ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में किरन मौर्या, रूमा मौर्या, प्रियंका वर्मा आदि ने किया।
![]() |
Ad |
Ad |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent