बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर मिला मन को सुकून : स्वेता अवस्थी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। एक साथ कई दक्षिण भारतीय फिल्में साइन करके चर्चा में आईं अदाकारा श्वेता अवस्थी ने गुरुवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं चेन्नई से केदारनाथ जाना चाहती थी लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि मुझे काशी आना पड़ गया।

श्वेता ने कहा बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद बहुत सुकून मिला है। विश्वनाथ धाम की भव्यता के बारे में जैसा सुना था वैसा ही पाया। जल्द ही बनारस में मेरी फिल्म की शूटिंग होने वाली है। बहुत संभव है नवंबर के दूसरे सप्ताह में शूटिंग के सिलसिले में बनारस आना हो। मैंने यहां गंगा आरती भी देखी। लोगों ने बताया फिलहाल बाढ़ के कारण आरती पूरी भव्यता के साथ नहीं हो रही है। एक सवाल पर श्वेता ने कहा कि मन करता है कि काशी बार-बार आऊं। श्वेता ने कहा मैंने अपने दादा से काशी के बारे में बहुत सुना है। वह तो दर्जनों बार काशी आ चुके हैं। दर्शन-पूजन करने के बाद मैंने बनारस की चाट का भी लुत्फ लिया। उनके साथ हैदराबाद से पी. सुदेश भी आए थे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ