प्रवेश परीक्षा में धांधली का मामला पहुंचा राजभवन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एलएलबी प्रवेश परीक्षा में धांधली का मामला राजभवन पहुंच गया है। छात्रसंघ उपाध्यक्ष शिवजनक गुप्ता ने गुरुवार को राज्यपाल और राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल से मिलकर पूरे प्रकरण की जानकारी दी और जांच की मांग की। राज्यपाल ने गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
राजभवन पहुंचे छात्र प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को दो सूत्रीय पत्रक के साथ ही एलएलबी प्रवेश परीक्षा में धांधली के साक्ष्य भी सौंपे। छात्रों ने आरोप लगाया कि 16 अगस्त को हुई एलएलबी प्रवेश परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट बाद ही पेपर वायरल हो गया था। ऐसा ही एलएलएम प्रवेश परीक्षा में भी हुआ। छात्रों की मांग पर एलएलएम के परीक्षा परिणाम निरस्त किए गए, लेकिन एलएलबी मामले की जांच में आनाकानी होती रही। दशहरे की छुट्टी के दौरान ही एलएलबी प्रवेश परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया। छात्र प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की और विद्यापीठ प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया। छात्रसंघ उपाध्यक्ष शिवजनक गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल ने प्रकरण की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर तलब करने का आश्वासन दिया है।
छात्रों ने उन्हें विश्वविद्यालय में कार्यरत एजेंसी की मनमानी, मूल्यांकन परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी सहित दर्जन भर छात्रों की समस्याओं से भी अवगत कराया। कुलाधिपति ने छात्रसंघ द्वारा नवनिर्मित संस्थापक राष्ट्ररत्न शिवप्रसाद गुप्त स्मारक स्थल पर खुशी जताई। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्ररत्न की स्मृति में शोधपीठ की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा। राज्यपाल से मिलने वालों में पूर्व उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश गुप्ता, रजनीश चौरसिया आदि शामिल थे।