कॉलेज के विकास के लिए रहते थे चिंतित:डॉ.अब्दुल कादिर | #NayaSaveraNetwork

बच्चों संग मौन रखकर श्रद्धांजलि देते प्राचार्य। 



सुईथकला विकास खंड में मौन रख श्रद्धांजलि देते लोग।




नया सवेरा नेटवर्क

स्व.मुलायम सिंह यादव दबे, कुचले लोगों के थे मसीहा

जगह जगह शोकसभा कर नेताजी को दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री स्व.मुलायम सिंह यादव नेता जी को जिले में नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में तथा शिक्षण संस्थानों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें नमन किया गया। इसी क्रम में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर मंगलवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर नेता जी की स्मृति पर पुष्प अर्पित करके प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा नेताजी ऐसा व्यक्तित्व शायद जीवन में मिलना मुश्किल है वह हर दबे कुचले वंचित एवं हर असहाय लोगों के लिए मसीहा थे। वह हमेशा समस्याओं को खुद सुनने का प्रयास करते थे एवं उसका त्वरित निस्तारण करने का आदेश भी दिया करते थे। उनके बहुत से ऐसे किस्से हमारी जिंदगी एवं हमारे कॉलेज के लिए है जिन्हें भूला नहीं जा सकता दुनिया जब भी समाजवाद की बात करेगी तो उसमें नेताजी को जरूर याद किया जाएगा क्योंकि वह एक क्रांतिकारी समाजवादी थे जिन्होंने समाज को बदलने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। स्व नूरु द्दीन गर्ल्स पीजी कॉलेज अफलेपुर मल्हनी बाजार, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज तथा डालिम्स सनबीम स्कूल हमाम दरवाजा,मल्हनी बाजार में नेता जी की स्मृति पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, डॉ शहनावज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ जीवन यादव, डॉ जीवन यादव, डॉ नीलेश सिंह, डॉ सिकन्दर, डॉ सुशील,अहमद अब्बास खान,साबिर खान, प्रवीण यादव, कॉलेज के प्रवक्तागण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर के सदरगंज वार्ड स्थित सपा नेता गौरी शंकर सोनकर के आवास पर देश के पूर्व रक्षा मंत्री व समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिहं यादव के मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ई·ार से प्रार्थना की गयीं। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ईशा फारु की, अताउल्ला खां,जाहीद खां, सहजादे सभासद, रमेश सोनकर,रामचरन यादव,लोरिक यादव, अमरचंद यादव गुंडा सोनकर, छब्बू यादव, सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। जलालपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय कस्बा स्थित अपराध निरोधक कमेटी कार्यालय पर जिला मंत्री एजाज अहमद की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर पूर्व रक्षा मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव को अश्रुपूरित आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अपराध निरोधक कमेटी के अध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि सर्वधर्म सर्वधर्म समभाव की भावना रखने वाले नेताजी समस्त भारत वासियों के दिलों में बसे हुए हैं। वास्तव में यह भारत के लिए और समाजवाद के लिए एक अपूरणीय क्षति है। नेताजी हिंदुस्तान ही नहीं विदेशों में भी अपनी एक अलग छाप बनाए हुए हैं। यह भुलाए नहीं जा सकते। इस अवसर पर जलालपुर कमेटी संरक्षक मोहम्मद सलीम मास्टर उपाध्यक्ष रतनलाल मौर्य सचिव भुल्लन भारती डॉ बालकृष्ण आनंद अर्जुन गुप्ता दिलबहार मीरू अहमद विशाल अग्रहरी अजय चौरसिया रोहित जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में जंगी पीजी कालेज असबरनपुर में सपा संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर कार्यकर्ताओं ने शोक सभा आयोजित की। सपा विधायक व पूर्व सांसद तूफानी सरोज  की उपस्थिति में कालेज में आकस्मिक निधन पर शोक जताया गया। दो मिनट का मौन धारण करते हुए मृत आत्मा की शांति एवं परिवार को द:ुख सहने के लिए ई·ार से कामना की गई। इस अवसर पर नेता जी के जीवन पर भी बृहद रूप से प्रकाश डाला गया। तूफानी सरोज ने उन्हें पिछड़े, अल्पसंख्यक, सवर्णों सहित सर्वसमाज का नेता बताया। कहा कि उनके संघर्षों का परिणाम रहा कि उन्हें धरती पुत्र की संज्ञा मिली। विधायक ने नेता जी के साथ राजनीतिक जीवन की चर्चा की, विधायक तूफानी सरोज  को वह सदैव सम्मान देते थे। शोक सभा में मुख्य रूप से प्राचार्य मीता राम पाल,विनोद यादव, डॉ.धनशीला यादव,प्रेमप्रकाश यादव सहित शिक्षक सहित कर्मचारी मौजूद रहे। बक्शा संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकासखंड के मई गांव स्थित राउर बाबा मंदिर परिसर में सपा नेता आलोक यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में लोगों ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नबी यादव, मोनू मिश्रा, रतन सिंह यादव, अशोक यादव, मोहम्मद अली, अतुल सिंह, विकास यादव, नूर मोहम्मद आदि मौजूद थे। संचालन राजकुमार यादव एडवोकेट ने किया। करंजाकला संवाददाता के अनुसार सिद्दीकपुर के गुलाबी देवी पीजी कॉलेज परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक एवं श्रध्दांजलि सभा का आयोजन कर उनके चित्र पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद स्कूल कॉलेज बंद करने की घोषणा की गई। गुलाबी देवी पीजी कालेज परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले ने किया और उन्होंने पूर्व सीएम मुलायम सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और पुरानी तस्वीरों को भी साझा किया। उन्हें सभी जाति वर्गो धर्मों का नेता बताया,उन्होने कहा कि उन्होंने सबके लिए कार्य किया और उनके सभी पार्टियों से भी राजनीतिक विचार भेद भले रहते थे लेकिन उन्होंने किसी भी पार्टी से कभी मनभेद नहीं रखा। उनके चित्र पर गजराज यादव ,अशोक यादव, पंडित रमेश चंद्र शुक्ला ,सुनील कुमार यादव, राजेंद्र सिंह ,बांकेलाल यादव, प्राचार्य डा. रमाशंकर, अ·िानी यादव, मुकेश कश्यप, दिलीप प्रजापति, जितेंद्र यादव, दारासिंह चौहान, सुरेंद्र कुमार ,नंदलाल गौतम ,रामानंद यादव, कृष्णानंद, राकेश कुमार, शिवकुमार ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए पुष्पांजलि दी। सुइथाकला संवाददाता के अनुसार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शोकसभा एवं श्रद्धांजलि के क्रम में विकासखण्ड परिसर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में शोकसभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रहकर ई·ार से प्रार्थना की गयी। शोकसभा में प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि किसानों के मसीहा एवं धरतीपुत्र कहे जाने वाले देश के पूर्व रक्षा मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव के निधन से समाजवादी पार्टी में हीं नहीं बल्कि पूरे देश में शोक की लहर छा गई है। खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव ने अपने शोक संदेश में कहा कि उनके निधन से देश के आम जनमानस में शोक की लहर छा गई है। शोकसभा में विकासखण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad



*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ