भारत ने आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

काहिरा। भारत ने गुरुवार को यहां महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीत कर आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिपमें अपने अभियान की शुरुआत की। ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया की तिकड़ी ने कांस्य पदक मैच में जर्मनी की टीम को 17-1 से हराकर प्रतियोगिता के पहले दिन ही भारत का नाम पदक तालिका में लिखवाया। ईशा, नाम्या और विभूति ने पहले दौर के क्वालिफिकेशन में 856 अंक बनाकर चौथा स्थान हासिल किया था। अगले दौर में उन्होंने 437 अंक बनाए और जर्मनी के बाद चौथे स्थान पर रहे। 

इस तरह से उन्होंने कांस्य पदक मैच के लिए क्वालीफाई किया। चीन ने इस स्पर्धा का स्वर्ण जबकि कोरिया ने रजत पदक जीता। महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर स्पर्धा में निश्चल ने 616.9 और नुपुर कुमरावत ने 606.6 अंक के साथ क्रमश: आठवां और 34वां स्थान हासिल किया। इसी स्पर्धा के पुरुषों के जूनियर वर्ग में सूर्य प्रताप सिंह (608.7) 13वें, पंकज मुखेजा (608.5) 14वें, हर्ष सिंगला (606.0) 20वें और आद्रियान करमाकर (603.7) 27वें स्थान पर रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ