वरुणा नदी में मिला सिंधोरा की किशोरी का शव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा में वरुणा नदी में उतराई लाश देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों ने पुलिस को बताया कि किसी युवक की लाश उतराई हुई है। मौके पर पहुंची लोहता पुलिस ने शव निकलवाया। शव एक किशोरी का निकला। शरीर पर जींस पैंट और टीशर्ट है। लाश देखने से एक दिन पुरानी लग रही है। पुलिस उसकी फोटो जिले के अन्य थानों में भेज कर शिनाख्त कराई। वह सिंधोरा थाना क्षेत्र के मरुई के संजय गौतम की 15 साल की पुत्री काजल थी। परिजन लोहता थाने पर मौजूद हैं।
![]() |
Ad |
Ad |