भगवान के गले में वरमाला पहनाते ही लगे जयकारे | #NayaSaveraNetwork

भगवान के गले में वरमाला पहनाते ही लगे जयकारे | #NayaSaveraNetwork

रामलीला का मंचन करते कलाकार।




नया सवेरा नेटवर्क

भटौली गांव में श्रीराम विवाह का हुआ सजीव मंचन

खुटहन,जौनपुर। आदर्श विष्णु रामलीला समिति भटौली के अभिनेताओं के द्वारा शनिवार की रात धनुष यज्ञ, राम विवाह व परशुराम-लक्ष्मण संवाद का बेहतर ढंग से मंचन किया गया। श्रीराम चरित्र के इस भावपूर्ण प्रसंग में प्रभु श्रीराम के धनुष तोड़ने ही जनकनंदिनी सीता राम के गले में वरमाला डालकर उनका वरण कर लेती है। इस आनंदोत्सव के समय दशर््ाकों ने राम और सीता पर फूलों की वर्षा करते हुए जय सियाराम के जयकारे लगाए। माता सीता के स्वयंवर में देश-विदेश के राजा, महाराजा, राजकुमार व योद्धा शामिल हुए। सभी ने शिव धनुष को उठाने की कोशिश की। उठाना तो दूर, वे इसे हिला तक नहीं सके। अंत में महर्षि वि·ाामित्र की आज्ञा से राम ने धनुष को उठा कर ज्यों ही प्रत्यंचा चढ़ाया धनुष तीन खंडो में विभक्त हो गया। श्रीराम के गले में सीता के वरमाला डालते ही देवताओं ने पुष्पों की वर्षा की। शिव धनुष के टूटने का संकेत मिलते ही परशुराम अत्यंत क्रोधित होकर जनक दरबार पहुंच गए। परशुराम व लक्ष्मण के बीच हुए तीखे संवाद का भी रामलीला प्रेमियों ने खूब आनंद लिया। अंत में राम की विनम्रता के आगे परशुराम नतमस्तक हो गए। रामलीला में धनुष यज्ञ की इस लीला को देखने के लिए दशर््ाकों की भारी भीड़ जमी रही। इस मौके पर प्रधान अमित सिंह, परमहंश पाण्डेय, संदीप सिंह, चिंटू सिंह, नन्हे पाण्डेय, आशीष पाण्डेय,चित बहाल सिंह, बउआ पाण्डेय  आलोक सिंह,आयुष, आदशर््ा, अनुराग सुमित, बंटी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ