LAKSHY COACHING CLASSES JAUNPUR में 10 अक्टूबर से फ्री चलेगी UPSSSC (PET) MERATHON CLASSES | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर. LAKSHY COACHING CLASSES JAUNPUR (सिद्धार्थ उपवन के बगल वाली ब्रांच पर) में UPSSSC (PET) MERATHON CLASSES सोमवार 10 अक्टूबर से नि:शुल्क शुरू किया गया है. संस्था के डायरेक्टर ने विद्यार्थियों से इसका लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर से यह क्लासेज शुरू होंगी जो सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलेंगी. अधिक जानकारी के लिए उनसे सम्पर्क किया जा सकता है. उन्होंने इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि यह ऑफर सभी कोचिंग के छात्र-छात्राओं के लिए भी उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए 8115088004, 9532056088 पर सम्पर्क किया जा सकता है.