'आदिपुरुष' पर भड़के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, कहा- हिंदू भावनाओं पर किया जा रहा आक्रमण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। अभिनेता प्रभाष की आगामी  फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर लांच होने के बाद उसकी आलोचना भी शुरू हो गई है। अयोध्या के संत समाज के बाद अब उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी इस फिल्म को लेकर की तीखी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा है कि हिंदू सभ्यता और भारत की संस्कृति में भगवान राम जन-जन में बसे हुए हैं। उनका अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि फिल्मों के जरिए हिंदू समाज की भावनाओं पर आक्रमण किया जा रहा है‌। यह बिल्कुल गलत है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।



दो अक्टूबर को भगवान रामलला के अस्थायी मंदिर में इस फिल्म की टीम को टीजर लांच करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंदिर के नियमों में ढील देने पर अयोध्या का संत समाज भी नाराज चल रहा है। अयोध्या में आदिपुरुष की टीम को रामलला के अस्थायी मंदिर में नियमों को दरकिनार कर शाम छह बजे के बाद दर्शन करवाए जाने और रामलला के विग्रह के साथ फोटो खिंचवाए जाने का मामले से लोग नाराज हैं। आमतौर पर रामलाल के अस्थायी मंदिर में दर्शन करने का समय सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक ही खुला रहता है।

हनुमान के गेटअप पर भी डिप्टी सीएम ने खड़े किए सवाल

डिप्टी सीएम ने हनुमान के गेटअप को लेकर भी इस फिल्म फिल्म के निर्माण प्रबंधन को फटकार लगाई है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लगातार हमारी संस्कृति को बदलने का प्रयास हो रहा है‌‌। हमारी संस्कृति और विरासत पर हमें गर्व है। संत समाज के आक्रोश पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संत समाज हिंदू समाज की रक्षा के लिए है‌। आदि काल में शंकराचार्य पीठों की स्थापना हुई‌। जब आक्रांताओं ने हमले किए थे, तब भी इन्हीं अखाड़ों के माध्यम से हमारी संस्कृति की रक्षा की गई थी। संत समाज ने जो कहा है उस पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की जरूरत है। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं है।

सैफ अली खान की वेषभूषा पर आपत्ति

इस फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है। इसे लेकर भी लोगों ने आपत्ति जताई है दरअसल सैफ अली खान की वेशभूषण और मेकअप खिलजी के रूप में किया गया है। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad




समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ