संगीत साहित्य मंच की 91 वीं नवरात्रोत्सव पर विशेष काव्यगोष्ठी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संगीत साहित्य मंच की 91 वीं नवरात्र उत्सव पर विशेष काव्य गोष्ठी का आयोजन शनिवार 8 अक्टोबर 2022 को संपन्न हुई,जिसमें मुख्य अतिथि शारदा प्रसाद दुबे की उपस्थिति,कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप की अध्यक्षता और उमेश मिश्र प्रभाकर के संचालक में सम्पन्न हुई। उक्त कार्यक्रम संस्था के वरिष्ठ कवि एवं हृदयांगन साहित्यिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विधुभूषण त्रिवेदी के आवास पर बड़ी ही सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।गोष्ठी के शुभारम्भ में प्रथम पुष्प स्वरूप सदाशिव चतुर्वेदी "मधुर" ने "वन्दना वन्दना मैं करूँ वंदना" माँ वीणा पाणी के चरणों मे अर्पित किया। मंचसंचालन में दक्ष उमेश मिश्र "प्रभाकर" ने सर्वप्रथम श्रृंगार रस के कवि अरुण मिश्र "अनुरागी" को आमन्त्रित किया।अनुरागी  ने "फूलों को भी देखा है पसीने से तर ब तर,मेरी जान भी रहती है जमाने से बेखबर" का सुन्दर प्रस्तुतिकरण करके गोष्ठी में छायाबाद का रंग भर दिया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में वरिष्ठ कवि शारदा प्रसाद दुबे ने "हमारी रसना नित पुकारे प्रभू तुम्हारा प्यारा प्यारा नाम" प्रस्तुत कर महफ़िल को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मधुर ने एक भजन "बनाये हो दिल को गर ठिकाना,किराया उसका चुकाना होगा" को प्रस्तुत कर ख़ूब वाह लूटी।अगली कड़ी में वरिष्ठ कवि श्रीराम शर्मा ने श्रृंगार रस के भोजपुरी पारम्परिक गीत "निदरिऔ न लागल हे रतिया" का गायन कर महफ़िल को रंगा रंग कर दिया। भा.ज.भा.के अध्यक्ष वरिष्ठ कवि रामप्यारे रघुवंशी ने"अबतो सच सच बोल मनवाँ,राम नाम रस घोल"भक्ति भाव की भजन का गायन कर ख़ूब तालियां बटोरी।गोष्ठी के अगले पायदान पर वरिष्ठ कवि तिलक राज खुराना ने "मन की पीड़ा चाहती है ढलना किसी आकार में"का जोरदार तालियों के बीच सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया।संगीत साहित्य मंच के संयोजक रामजीत गुप्ता ने रामायण के विशेष पात्र रावण द्वारा आज के समाज पर टिप्पड़ी को लेकर की गई रचना का मुक्त स्वर से सराहनीय गायन किया।इसी क्रम में हृदयांगन के अध्यक्ष विधुभूषण त्रिवेदी ने"उलझन में जीवन बीत गया,धन से जन से"एक मनमोहक भजन प्रस्तुत कर आयोजन में चार चाँद लगा दिया।तत्पश्चात उमेश चंद्र मिश्र ने "इस धरती से उस अम्बर तक का विजय पताका फहराया" गाकर सभी के मन को मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनय शर्मा दीप ने एक मुक्तक के बाद में"इक बेरी आव माई हमरे तू गाँव,दुवरे मोरे बाटे एगो निमिया के छांव"भोजपुरी देवीगीत का सुन्दर गायन किया।कार्यक्रम के दौरान हर किसी व्यक्ति को अपनी नवीनतम रचनाओं को खुलकर प्रस्तुत करने और तालियाँ बजाकर एकदूसरे का हौसला बढ़ाने  का आनन्द कुछ अनूठा ही रहा।कार्यक्रम सायं 6-00 बजे से रात 9-00 बजे तक दो सत्रों में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनय दीप ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रसंसा की।

संगीत साहित्य मंच के बैनर तले हृदयांगन‌ राष्ट्रीय साहित्य संस्था द्वारा मुल्ला बाग, मानपाडा घोड़बंदर रोड ठाणे‌ में विनय शर्मा दीप को गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान-2021 एवं अभिज्ञान शाकुंतलम् सम्मान 2021 से संस्थापक विधु भूषण त्रिवेदी विद्यावाचस्पति के द्वारा,रामप्यारे सिंह रघुवंशी एवं रामजीत गुप्ता सहित उत्कृष्ट साहित्यकारों के बीच सम्मानित किया गया।अंत मे संस्था के सहसंयोजक सदाशिव चतुर्वेदी ने सभी को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन किया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ