सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 55 विद्यार्थी चयनित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नाौपेड़वा,जौनपुर। बक्शा ब्लॉक के 11 न्याय पंचायतों में मंगलवार को आयोजित हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कुल 236 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 55 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा की देखरेख में आयोजित परीक्षा में प्रत्येक जूनियर हाई स्कूल से पांच बच्चें प्रतिभाग किये जिसमें कुल 236 बच्चों में 55 बच्चों को चयन किया गया। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अब 55 बच्चों की परीक्षा ब्लॉक स्तरीय आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 50 वैकल्पिक प्रश्न पूछे गए थे जिसमें सबसे अधिकतम अंक 46 नम्बर तक बच्चों ने प्राप्त किया है। बक्शा न्याय पंचायत में आयोजित परीक्षा में केंद्र पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार सिंह जबकि केंद्र ब्यवस्थापक सरोज कुमार सिंह रहें। इसी तरह भटपुरा में अजय यादव, रामनयन यादव, मैन्दीपुर में आकाश सिंह, राकेश सिंह, काजी नेवादा में उपेंद्र उपाध्याय, मुनीशचंद मिश्र, गैरीकला में सौम्या सिंह व शैलेन्द्र सिंह की मौजूदगी में परीक्षा हुई।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ