मिलावटी खोरी में 20 दुकानों पर पांच लाख जुर्माना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। पिछले दिनों खाद्य सामग्री के लिए गए नमूनों की जांच हो गई है। जांच में 20 दुकानों पर या तो खाद्य सामग्री अधोमानक मिली या फिर मिथ्याछाप की। एडीएम सिटी मदन कुमार की कोर्ट ने 20 प्रतिष्ठानों पर कुल पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है जिसे 15 दिन में जमा करना होगा। राशि न जमा करने पर आरसी जारी की जाएगी।
कटरा नेतराम मूलचंद्र के यहां मिल्ककेक अधोमानक होने पर मयंक अग्रवाल पर 25 हजार रुपये, नवाबगंज में सुरजन सिंह की दुकान पर खोवा अधोमानक मिला जिस पर 25 हजार जुर्माना लगाया गया है। वहीं बहरिया में अभयराज यादव के यहां खोवा पर 26 हजार, नैनी में अनमोल सलूजा के यहां बेसन अधोमानक पर 23 हजार, हाईकोर्ट के पास फलाहारी में मिथ्याछाप पर दीपक मुनजा पर 35 हजार, मुट्ठीगंज में फलाहारी पर मिथ्याछाप पर हाशानंद पर 25 हजार, कोरांव में शिव दयाल कुशवाहा पर रामदाना में मिथ्याछाप पर 20 हजार रुपये, शाहगंज में मो. फरीद पर मूंगफली अधोमानक होनेपर 26 हजार रुपये, सिविल लाइंस में प्रेमचंद्र केसरवानी पर फलाहारी नमकीन अधोमानक होने पर 35 हजार रुपये, सोरांव में पनीर अधोमानक होने पर प्रितीश जायवाल पर 20 हजार रुपये, थरवई में मिश्रित दूध अधोमानक होने पर रामबाबू पर 25 हजार रुपये, घूरपुर में मिश्रित दूध अधोमानक होने पर रत्नेश यादव पर 26 हजार रुपये, शिवकुटी में मिश्रित दूध पर विजय यादव पर 30 हजार रुपये, कोरांव में दूध अधोमानक राम कृष्ण पर 20 हजार रुपये, धूमनगंज में बिस्किट अधोमानक व मिथ्याछाप पर मो. कामरान पर 20 हजार रुपये, कीडगंज में बादाम में मिथ्याछाप पर शिवजी केसरवानी पर 20 हजार रुपये, कोरांव में बेसन अधोमानक होने पर अखिलेश प्रसाद पर 20 हजार, अतरसुइया में बर्फी अधोमानक होने पर राजेश कश्यप पर 22 हजार, फूलपुर में रस्क में मिथ्याछाप पर विवेक कुमार पर 27 हजार, नवाबगंज में पनीर अधोमानक होने पर गुलाब चंद्र पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
![]() |
Ad |