BREAKING

Jaunpur News: अज्ञात पिकअप ने मारी टक्कर, बाइक सवार लैब टेक्नीशियन की मौत

विनय सिंह @ नया सवेरा 

चंदवक, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के लैब टेक्नीशियन की केराकत के पास अज्ञात पिकअप की टक्कर से मौत हो गई।वह बाइक से रोज की भांति ड्यूटी पर आ रहे थे। घटना की जानकारी होने पर जहां परिजनों में चीख पुकार मच गई, वहीं सहकर्मियों में मायूसी छा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। चंदौली जनपद के धानापुर निवासी 56 वर्षीय सूर्यपति नाथ सीएचसी डोभी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाजार गया युवक पांच दिन बाद भी नहीं लौटा घर

वह हाइड्रिल कॉलोनी हुसैनाबाद में परिवार के साथ रहते थे। रोज की भांति बाइक से ड्यूटी पर आ रहे थे।साढ़े नौ बजे के करीब केराकत के पास अज्ञात पिकअप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके कहने पर एम्बुलेंस से सीएचसी डोभी लाया गया जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर पत्नी सुभागी देवी,बेटा अभिनाश नाथ व बेटी पुष्पा नाथ सीएचसी पहुंचे। सभी दहाड़े मारकर रोने लगें। सहकर्मियों में भी मायूसी छा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की।

प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

बी.आर.पी. इंटर कॉलेज, जौनपुर प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें