BREAKING

Jaunpur News: इंटरसिटी एक्सप्रेस से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत

चेतन सिंह  @ नया सवेरा 

बरसठी, जौनपुर। क्षेत्र के हंसिया गांव के पास जंघई–जौनपुर रेलवे ट्रैक पर गुरुवार दोपहर करीब 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की 14202 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरसठी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक का शव दो भागों में क्षत-विक्षत हो गया था। घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर आवागमन प्रभावित हो गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 20 जनवरी को जौनपुर आ रहे हिन्दू हृदय सम्राट डा. तोगड़िया

घटना के बाद जंघई की ओर से आने वाली कुंभ स्पेशल मेमो ट्रेन घटना स्थल के पूर्व लगभग 20 मिनट तक रुकी रही।पुलिस के मौके पर पहुंचने और शव को रेलवे ट्रैक से हटाए जाने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना या आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि, पुलिस आसपास के गांवों में मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें