BREAKING

Jaunpur News: रेलवे ट्रैक पर दो अलग घटनाओं में दो मौतें, पुलिस जांच में जुटी

चेतन सिंह @ नया सवेरा नेटवर्क 

बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ही रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग समय और स्थानों पर हुई दो घटनाओं में दो व्यक्तियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है। पहली घटना शुक्रवार दोपहर की है। हंसिया गांव के पास जंघई–जौनपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से करीब 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में शव दो हिस्सों में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला।

Jaunpur News: रेलवे ट्रैक पर दो अलग घटनाओं में दो मौतें, पुलिस जांच में जुटी


मृतक की पहचान नहीं हो सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह मामला लावारिस शव का है। वही दूसरी घटना देर रात की है। थाना क्षेत्र के जरौटा गांव निवासी कृष्ण अर्जुन सिंह (24 वर्ष) पुत्र कमल सिंह (चित्रकार) की हरिपुर गांव के अंडरपास के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवक घर से नाराज होकर निकला था और रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर आत्महत्या कर ली।

हादसे में युवक का शव दो हिस्सों में विभक्त हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजन रोते-बिलखते थाने पहुंचे। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पुलिस द्वारा देर रात पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही थी। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि, दोपहर में हुई घटना में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि देर रात हुई घटना में पोस्टमार्टम सहित अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है। दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की कैद


Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें