BREAKING

10 राज्यों के बीच जौनपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने बजाया जौनपुर का डंका

राज्य पदक तालिका में शीर्ष पर रहा उत्तर प्रदेश

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मोहम्मद हसन ताइक्वांडो एकेडमी और टीपीसी के बैनर तले खिलाड़ियों ने नेशनल चैम्पियनशिप में जौनपुर का नाम रोशन किया है। 10 राज्यों के बीच जौनपुर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर न सिर्फ जौनपुर का नाम बल्कि उत्तर प्रदेश का भी नाम गर्व से ऊंचा किया। नेशनल ताइक्वांडो में टीम ने 14 गोल्ड जीते हैं। गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे रजनीश चौबे ने बताया कि ओडिशा के राउरकेला (सुंदरगढ़) में आयोजित इंडियन ताइक्वांडो यूनियन (आईटीयू) की नेशनल चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस ऐतिहासिक जीत का मुख्य श्रेय जौनपुर के खिलाड़ियों को जाता है।
शत-प्रतिशत परिणाम मोहम्मद हसन एकेडमी के 'ताइक्वांडो परफॉर्मेंस सेंटर' (टीपीसी) से गए सभी 14 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। जौनपुर के खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत राज्य पदक तालिका में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर रहा। खिलाड़ियों के वापस लौटने पर भंडारी स्टेशन पर परिजनों और खेल प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। स्वर्ण पदक विजेताओं में श्रवण कुमार, यश गुप्ता, विशाल प्रजापति, अंकिता यादव, तमन्ना प्रजापति, शौर्य सागर राय, विशाल गुप्ता, फैजान रजा, दिव्यांशु यादव, सुधांशु पटेल, रोहित यादव, सूरज भान और एवं अन्य विजेता खिलाड़ी शामिल रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने और खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में नितेश सेठ, विशाल गुप्ता, श्रवण कुमार और अंकिता यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रजनीश चौबे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि ये सारी मेहनत सफलता हमारे अकादमी के खिलाड़ी और मोहम्मद हसन के टीपीसी के सभी सदस्य को जाता है।
श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें