BREAKING

Poetry: जौनपुर का है

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर का है

मासूम गुनहगार कहो जौनपुर का है

मुंसिफ़ न थानेदार कहो जौनपुर का है 


मैं रहनुमा हूँ और ना मुक़ाबिल हूँ आपके

हमराह ग़म–गुसार कहो जौनपुर का है


कांधो से कैसे उतरेगा गो बार–ए–गुल सही 

जन्मों का ये उधार कहो जौनपुर का है 


क्या क्या कहा है तुमने जो मैंने सुना नहीं 

ऐ यार! बार बार कहो जौनपुर का है 


बेफ़िक्र दुश्मनों के बग़लगीर कौन है

निस्बत का कारोबार कहो जौनपुर का है


रोना सिसकना है जो कभी अहले ज़ात पर 

ये इश्क़ का ख़ुमार कहो जौनपुर का है

__

ग़म–गुसार: दर्द बांटने वाला 

बार-ए- गुल: फूल का भार

_

रचनाकार--अमित श्रीवास्तव 

पुलिस अधीक्षक देहरादून, उत्तराखण्ड


श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें