जय हिंद के जयघोष से आजादी का अलख जगाने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक आजाद हिंद फौज के संस्थापक ‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर नमन-पुष्पेन्द्र सिंह
जय हिंद के जयघोष से आजादी का अलख जगाने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक आजाद हिंद फौज के संस्थापक ‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर नमन-पुष्पेन्द्र सिंह
“तुम मुझे खून दो🇮🇳मैं तुम्हें आजादी दूँगा”
#NetajiSubhashChandraBose
जय हिंद के जयघोष से करोड़ों युवाओं में आजादी का अलख जगाने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक,अभिजात राष्ट्रभक्त-आजाद हिंद फौज के संस्थापक ‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस जी की 128 वीं जयंती पर उनका पुण्य स्मरण एवं भावपूर्ण नमन।
महात्मा गांधी जी ने नेताजी को “देशभक्तों का देशभक्त” कहा था।नेताजी ने क्रांति,देशप्रेम और बलिदान का सर्वोच्च उदाहरण पेश किया।उनका योगदान और उनके विचार पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।
Netaji की राष्ट्र आराधना हम सभी के लिए पावन पाथेय है।
'नेताजी' सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व और कृतित्व ने आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा दी थी,आज उनकी पावन जयंती 'पराक्रम दिवस' के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि।
आज़ादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का साहस,उनकी दृढ़ता और इस देश के प्रति उनका असीम प्रेम हमारी प्रेरणा है।
आप सभी को आज पराक्रम दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
श्रद्धानवत् 🙏पुष्पेन्द्र सिंह
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर )
#SubhasChandraBoseJayanti
