Jaunpur News: बिना जागरूक हुए किसी भी समस्या का नहीं हो सकता निदान: डा.अवनीश
भौतिक चिकित्सक डॉ समीर हाशमी को दी गई श्रद्धांजलि
चाइनीज मांझे की चपेट में आने से डॉ की हुई थी मौत
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के रामदेवपुर में स्थित सत्कार वेलनेस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटसन पर शुकवार को चाइनीज मांझे से हुई भौतिक चिकित्सक डॉ समीर हाशमी की मौत पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस बाबत वीपीए सचिव व सत्कार वेलनेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति से कुछ समय पहले से ही चाइनीज मांझे की रोकथाम प्रशासन द्वारा शुरू हो जाती है परंतु ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती है,जिसका खामियाजा आम बेकसूर लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है।
उहोंने कहा कि कही ना कही आम नागरिक भी इसके जिम्मेदार है हम लोग तब तक मौन रहते हैं जब तक हमारे किसी परिचित के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हो जाती है। सर्वप्रथम अगर हमारे संज्ञान में आता है कि पास पड़ोस में कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है तो हम सब मिलकर रोकने का प्रयास करते हुए चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए किसी भी समस्या का निदान बिना जागरूक हुए नहीं हो सकता है अगर ऐसे ही चलता रहा तो हमारे त्यौहारों में आम जनमानस की रुचि कम हो जाएगी और इस तरह की घटनाएं समाज में डर पैदा करेंगी।
यह भी पढ़ें | Kalyan News: कल्याण में अखिल ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान,भारत संगठन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
बता दे कि विगत बुधवार को केराकत के शेखजादा मोहल्ला निवासी डॉ समीर हाशमी जिला अस्पताल से मरीज देख घर वापस लौट रहा था जैसे प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के चौराहे के समीप पहुंचा तभी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस अवसर पर डॉ सुरेश सिंह, पवन सिंह, नीलेश कुमार।, प्रिया, किशन, छोटू, रजनीश सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।



