Hyderabad News: टीपीसीसी प्रोटोकॉल सचिव सूरज तिवारी के नेतृत्व में मना प्रियंका गांधी का जन्मदिन
केक काटा, कार्यकर्ताओं के बीच कंबल वितरण
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का 53 वां जन्मदिन आज गांधी भवन, हैदराबाद, तेलंगाना में भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर केक काटा गया और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कंबलों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व टीपीसीसी प्रोटोकॉल सचिव सूरज तिवारी ने किया।
समारोह में पूर्व सांसद वी. हनुमंत राव, सरकार के सलाहकार हरकरा वेणु गोपाल, टीपीसीसी उपाध्यक्ष कैलाश और टीपीसीसी उपाध्यक्ष आलम भास्कर सहित अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने प्रियंका गांधी को उनके समाज सेवा और राजनीतिक योगदान के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के 21 यूपी एनसीसी कैडेट्स ने 'सी' सर्टिफिकेट मॉक टेस्ट में दिखाया दमखम


