BREAKING

Mumbai News: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक तथा मिलन समारोह संपन्न

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। कायस्थ समाज जागरूक समाज हैं और हमेशा राष्ट्रहित में कार्य करती हैं और करती रहेंगी उक्त विचार संजय निरुपम जी पूर्व सांसद, राष्ट्रीय प्रवक्ता (शिवसेना शिंदे जी )ने राज पुरोहित सभागार हाल, भायंदर पूर्व में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 महाराष्ट्र प्रदेश कार्यसमिति बैठक एवं कायस्थ मिलन समारोह में उपस्थित सैकड़ों चित्रांश बंधुओं को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा है कायस्थ समाज ने देश को दिशा देने का काम किया है और कायस्थ समाज की महान विभूतियों ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री , केंद्रीय मंत्री पद को सुशोभित करते हुए देश की निस्वार्थ भाव  से सेवा किया है और लोग बाला साहब ठाकरे के दिखाए मार्ग पर अनुसरण करते हुए आगे बढ़ रहे है। संजय निरूपम पूर्व सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र मुम्बई  में भी कायस्थ समाज का बड़ा योगदान है कायस्थ समाज के लोग लेखन, राजनीत, कला, उद्योग, गीत संगीत फिल्म, नौकरी में भी काफी लोग है । विशिष्ट अतिथि प्रताप सरनाईक परिवहन मंत्री महाराष्ट्र सरकार ने कहा है भगवान चित्रगुप्त सबका लेखा जोखा रखते हैं और पूज्य है भगवान चित्रगुप्त जी मंदिर निर्माण में जो भी सहयोग होगा किया जाएगा और कहा कि कोई भी संगठन चलाने से समाज जीवन्त रहता है।

 अतिथि गण को स्मृति चिन्ह शाल अंगवस्त्र भेट कर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर आरती कर किया गया । समारोह को संबोधित करते हुए 

कायस्थ महासभा महाराष्ट के प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट हाईकोर्ट मुंबई ने कहा कि कायस्थ महासभा 7235 महाराष्ट्र प्रदेश में लोगो को जोड़ने एवं कायस्थ सम्मान देने का कार्य कर रहा हैं और करता रहेगा और पूरे महाराष्ट्र प्रदेश के जिलों से लोगों ने आकर उत्साह बढ़ाया और मुख्य अतिथि संजय निरुपम पूर्व सांसद सहित मंत्री सांसद विधायक ने आज समय देकर कायस्थ का सम्मान बढ़ाया जिसका कायस्थ समाज आभारी रहेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष कायस्थ महासभा महेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कायस्थ महासभा 7235 भारत का संगठन पूरे देश में कायस्थ समाज के हित में कार्य कर रहा है और महाराष्ट्र में भी मजबूती से कार्य कर रहा है 

राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन को बनाकर कायस्थ समाज का सम्मान बढ़ाया हैं कायस्थ समाज भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का आभारी रहेगा और कहा कि इस समय देश भर के हर प्रदेश में संगठन मजबूत करने के लिए प्रदेश कार्यसमिति बैठक एवं कायस्थ मिलन समारोह कर रहा है ।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: किरतापुर प्रधान विनोद यादव को हाईकोर्ट से मिली जमानत

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव ने कहा है कायस्थ समाज के हित में सदैव कार्य करता रहूंगा और महाराष्ट्र में संगठन मजबूत करने में योगदान दूंगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र सत्य प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट ने महाराष्ट्ट के मनोनीत पदाधिकारी को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया। संस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किया एवं चित्रांश कलाकारों गायक ने कार्यकम में समा बांध दिया ।

कार्यक्रम में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र राकेश श्रीवास्तव, महिला प्रदेश अध्यक्ष मीनू श्रीवास्तव, महिला प्रदेश महामंत्री सुनीता श्रीवास्तव युवा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव दिनेश श्रीवास्तव, सदन सिन्हा, विकाश श्रीवास्तव,रविकांत श्रीवास्तव, शशिकांत श्रीवास्तव, अशोक माथुर,तेज बहादुर श्रीवास्तव, शत्रुध्न श्रीवास्तव, अभिषेक सिन्हा, अनुराग सिन्हा, विपिन सिंहा, अभिषेक सिन्हा राजेश श्रीवास्तव, अलका श्रीवास्तव, बृजेंद्र श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, हेमन्त श्रीवास्तव प्रिंस श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव रश्मि अभय सिन्हा, अमृता श्रीवास्तव, मधु श्रीवास्तव,शालनी प्रियदर्शिनी आदि सैकड़ों चित्रांश बंधु मौजूद रहे।

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year 2026 S S PUBLIC SCHOOL  (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi)  Affiliation No. 2132085  Contact Us On 7380691111, 9453567111  SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003


नया सबेरा का चैनल JOIN करें