Mumbai News: राजभर समाज सेवा संघ द्वारा सुहेलदेव जयंती समारोह का भव्य आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। राजभर समाज सेवा संघ (महाराष्ट्र) भर सम्राट महाराजा सुहेलदेव जी की जयंती १ फरवरी दिन रविवार को राजभर भवन निर्माण स्थल, राजभर नगर,बासमारे बृज , मुंबई गुजरात हाइवे, झंडा कम्पनी के पीछे, बाफाने, नायगांव ( पूर्व) में आयोजित किया गया है। राजभर समाज से अपील की गई है कि भारी से भारी संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को यादगार बनाएं। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी संघ के संस्थापक अध्यक्ष लालमनी राजभर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पी.डी.आई. के तहत ग्राम प्रधान एवं सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण
