Jaunpur News: जिला महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत
डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
बोले डॉक्टर - महिला का बढ़ा था ब्लडप्रेशर
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरदीपुर गांव निवासी रिंकू निषाद की 29 वर्षीय पत्नी नीतू की प्रसव के दौरान जिला महिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि महिला का ब्लडप्रेशर बढ़ा हुआ था, बच्चे को बचाया गया लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका। आपको बता दें कि घर पर नीतू को प्रसव पीड़ा हो रही थी। परिजनों ने बुधवार की रात उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। करीब 11 बजे महिला ने एक लड़के को जन्म दिया। अधिक ब्लीडिंग होने के कारण महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही बच्चा पैदा होने की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।
यह भी पढ़ें | Article: भारत की प्रगति में योगदान देने वाला आज भी परेशान है...
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की और अस्पताल प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। जफराबाद थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव निवासी रामचंद्र निषाद की पुत्री नीतू की शादी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरदीपुर गांव निवासी रिंकू से 2024 में हुई थी। वहीं मरीजों का कहना है कि जिला महिला अस्पताल में ऐसी लापरवाही अक्सर सामने आती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। वहीं एक वायरल वीडियो में वहां के स्टाफ को यह भी कहते सुना गया कि मीडिया बुला रही हैं, बुला मीडिया, हमारा कुछ नहीं होगा। वहीं यह भी बात सामने आ रही है कि अधिकांश डॉक्टर मौके पर उपस्थित नहीं रहते जिसके चलते नर्स के भरोसे डिलीवरी कराई जाती है। जब मामला बिगड़ जाता है तो कोई जवाब देने नहीं आता और बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

