Jaunpur News: मतदान प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार : प्राचार्य
जौनपुर। तिलकधारी पीजी कालेज में प्रातः 11 बजे से राष्ट्रीय सेवा योजना के एकदिवसीय शिविर का लक्ष्यगीत के साथ शुभारंभ किया गया। साथ ही 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफे. (डॉ.) राम आसरे सिंह रहे। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण, गायन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें शिविरार्थियों ने बड़े ही जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस दौरान मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराया गया जिसके बाद शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि मतदान प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है, जिसका उपयोग हमें सोच समझकर और अनिवार्य रूप से करना चाहिए, जिसके बल पर हम एक अच्छे राजनेता का चयन कर एक स्वस्थ और प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
जलपान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी गण डॉ. आशा रानी, डॉ. बालमुकुंद सेठ, डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ. विजयलक्ष्मी (कीट विज्ञान) के साथ ही विक्रम सिंह, चंद्र प्रकाश गिरि एवं ओम प्रकाश पाल आदि सभी कर्मचारीगण तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त शिविरार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रलोभन से ऊपर उठकर मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित: नीरा आर्या


