BREAKING

Jaunpur News: विवेकानन्द अध्यक्ष और हर्ष माहेश्वरी बने सद्भावना क्लब के सचिव

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सद्भावना क्लब जौनपुर का वार्षिक चुनाव वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। सर्वसम्मति से विवेकानन्द मौर्य को 31वां अध्यक्ष चयनित किया गया जबकि हर्ष माहेश्वरी को सचिव, विनीत गुप्ता को कोषाध्यक्ष, हाजी सैयद फरोग अहमद को सह सचिव तथा रविकांत जायसवाल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। पूर्व अध्यक्ष डॉ एमपी बरनवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को बधाई देते हुये संस्था का परिचय कराया। कहा कि सद्भावना क्लब एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है जो समाज के कमजोर वर्गों के लिए निरंतर कार्य करती आ रही है और आगे भी इसी भावना से कार्य करती रहेगी। चुनाव अधिकारी पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर पूर्व अध्यक्ष डॉ अलमदार नजर, श्रवण साहू, नरसिंह अवतार जायसवाल, हफ़ीज शाह ने भी अध्यक्ष सहित सभी नवचयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामना व्यक्त किया। संचालन सचिव विनीत गुप्ता तथा मोहम्मद रजा खान ने उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संतोष अग्रहरि, आदर्श वर्मा, विजय अग्रवाल, अतीत मौर्य, विकास अग्रहरि, मोहित मौर्य, अखिलेश अग्रहरि, अमित साहू, असगर मेंहदी खान, नागेंद्र यादव, शोएब कलाम, राहुल साहू, डॉ राशीद खान आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पर्यटकों को किफायती दरों पर मिलेगा आवास

माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें