BREAKING

Jaunpur News: शाहगंज में शांति भंग की आशंका पर दो गिरफ्तार, न्यायालय भेजे गए

दीपक सिंह @ नया सवेरा 

शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत शाहगंज पुलिस ने बुधवार को शांति भंग की आशंका के चलते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत ग्राम हुसैनाबाद निवासी अच्छेलाल यादव व चन्द्रभूषण यादव को हिरासत में लेकर संबंधित न्यायालय भेज दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में निरीक्षक वीरेन्द्र यादव व उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ शामिल रहे।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: महापालिका चुनाव में उत्तर भारतीयों का सबसे बड़ा चेहरा नजर आये कृपाशंकर सिंह

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें