Jaunpur News: 26 शीशी अवैध देशी शराब संग दो गिरफ्तार
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से पुलिस ने 26 शीशी अवैध देशी शराब संग दो विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी ऐक्ट के तहत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें चलान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आदिनाथ पुर गांव में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर वहां पहुंच झोले में लेकर शराब बेच रहे सुभाष यादव निवासी बनुआडीह को हिरासत में ले लिया गया। उसके पास से 14 शीशी अवैध शराब बरामद की गई। इसी तरह पटैला बाजार से मदनलाल गौतम निवासी कलापुर खेतासराय को हिरासत में लिया गया। उसके झोले से 12 शीशी अवैध देशी शराब बरामद की गई। दोनों को आबकारी ऐक्ट में निरुद्ध कर चलान न्यायालय भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उटरुकला की प्रधान ज्योति यादव गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली में हुई सम्मानित
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news