BREAKING

Jaunpur News: मड़ियाहूं में गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, निकली प्रभात फेरियां

अरशद हाशमी @ नया सवेरा 

मड़ियाहूं, जौनपुर। क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में झंडारोहण कर प्रभात फेरियां निकाली गईं तथा जगह-जगह गोष्ठियों का आयोजन कर देश की एकता व अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया गया।

मडियाहूं तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी नवीन कुमार ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित कर्मचारियों को संविधान के मूल्यों का पालन करने की शपथ दिलाई। मडियाहूं पीजी कॉलेज में प्रबंधक अपूर्व तिवारी एवं प्राचार्य प्रोफेसर  सुरेश कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया। चिल्ड्रेन गाइड स्कूल, जोगापुर में प्रबंधक स्वर्ण सिंह टीटू ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य रीना सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति नारों के साथ अमर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मदरसा में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

कौशिल्या महाविद्यालय, दिलावरपुर मडियाहूं में प्रबंधक रामजीत मौर्य ने झंडारोहण किया। आयोजित गोष्ठी में प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार कुशवाहा ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर प्रमुख रेखा यादव एवं खंड विकास अधिकारी राम सरोज ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर प्रेम नारायण यादव, बाबा ,जय सिंह गुप्ता, शशांक श्रीवास्तव, अजीत सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे। भूमि विकास बैंक, मडियाहूं में अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने झंडारोहण किया। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज अढ़नपुर में प्रधानाचार्य पवन कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को संविधान और राष्ट्र सेवा के प्रति जागरूक किया। पूरे क्षेत्र में देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण गूंजता रहा। नगरपंचायत मडियाहूं में नगरपंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमाल फारुकी अधिशासी अधिकारी ने झंडारोहण किया। तहसील प्रंगण में उपजिलाधिकारी तहसीलदार ने झंडारोहण किया। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राशीद अली व तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू सिंह ने शाही कटरे पर झंडा रोहण किया।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें