BREAKING

Jaunpur News: चोरी की पिकअप व नकदी सहित तीन धराये, सरगना फरार

एक ही रात पिकअप व दो दुकानों में चोरी के बाद से ही फरार थे

पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ाने के प्रयास का आरोप

शिवशंकर दूबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। खोभरियां गांव के सेंवईं नाला पुल के पास से पुलिस ने मंगलवार की रात पिकअप सवार चोरी के आरोपित दंपति सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में पिकअप चोरी की निकली।आरोप है कि चोरों ने पिकअप से पुलिस टीम को रौंदते हुए भागने का प्रयास किया। जवानो की सजगता से कोई अनहोनी घटना नहीं हुई।  चोरों की टीम का सरगना अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। चोरों के इसी गैंग में शामिल चार आरोपितों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 11 बजे सूचना मिली कि एक पिकअप में पशु तस्करी व चोरी के कई आरोपित सुल्तानपुर जिले के करौंदी बाजार से पिलकिछा बाजार की तरफ जा रहे हैं। आनन फानन में पहुंची पुलिस टीम ने उक्त मार्ग के सेंवईं नाला पुल के पास बैरीकेडिंग कर मोर्चा संभाल लिया। थोड़ी देर बाद उन्हें सामने से एक चार पहिया वाहन आता दिखा। पास आने पर पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी कर उन्हें रुकने का संकेत दिया तो वे वाहन की रफ्तार और तेज कर पुलिस टीम की तरफ घुमा दिए। बचाव के लिए पुलिस पहले से ही सतर्क थी। वे पटरी के नीचे उतर गये। आगे बैरीकेडिंग में वाहन फंस गया। उस पर सवार सभी लोग भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। लेकिन चोरों का सरगना रवीन्द्र वर्मा भागने में सफल रहा। मौके से पुलिस ने सरपहा क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर गांव निवासी शक्तिमान और अंबेडकर नगर जिले के मजरुआं थाना अंतर्गत बरामदपुर जरियारी गांव निवासी प्रेमचंद वर्मा और इनकी पत्नी सुनीता देवी को हिरासत में ले लिया। जांच पड़ताल में पिकअप का रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी पाया गया। चेचिस नंबर से भी घिसकर बदल दिया गया था। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

गिरफ्तार आरोपितों ने स्वीकार किया कि सुनीता देवी घूम- घूमकर भिक्षा मांगने के बहाने रेकी करती थी। उसी की सुरागसी पर गत 5 जनवरी की रात चोरों की टीम ने बनहरा गांव निवासी टेंट हाउस संचालक सुभाष मौर्या के घर के सामने खड़ी पिकअप चोरों ने उड़ा दिया था। यही नहीं बरामदे में टंगी उनकी जैकेट भी साथ ले गए थे। जिसमें पांच हजार रुपए व दो मोबाइल भी था। चोरों के इसी टीम ने उसी रात पटैला बाजार के सब्जी मंडी में सुभाष निगम के द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केन्द्र और बगल में अलीहसन के इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का ताला चटकाकर इन्वर्टर बैटरी,पंखा, सीसीटीवी, स्टेबलाइजर,तार आदि सामान चुरा ले गए थे। घटना में शामिल चार आरोपितों को पुलिस पूर्व में ही जेल भेज चुकी है। पुलिस टीम के सरगना की तलाश सरगर्मी से कर रही है।

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year 2026 S S PUBLIC SCHOOL  (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi)  Affiliation No. 2132085  Contact Us On 7380691111, 9453567111  SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003


नया सबेरा का चैनल JOIN करें