Jaunpur News: 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षौल्लास के साथ मना, वरिष्ठ पत्रकार ने किया ध्वजारोहण
जौनपुर। 77वें गणतंत्र दिवस पर नया सबेरा के कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह रहे।अतिथियों ने ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया।इसके बाद राष्ट्रगान किया गया। जहां कार्यक्रम आयोजक नया सबेरा डॉट कॉम के संपादक अंकित जायसवाल ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।इस क्रम में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि आज के ही दिन 26 जनवरी सन् 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था।उसी उपलक्ष्य में भारत देश के प्रत्येक नागरिक के द्वारा गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। गणतंत्र का अर्थ है जनता के द्वारा जनता के लिए शासन।
इस दिन हमारे देश भारत को गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया गया था। विशिष्ट अतिथि के रूप में चक्रदूत के संपादक महेंद्र प्रजापति का स्वागत इक सहारा न्यूज के फाउंडर सुशील तिवारी ने किया। विशिष्ट अतिथि श्री प्रजापति ने ऐ तिरंगा तिरंग नामक कविता प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। भारत एक्सप्रेस के जिला संवाददाता जर्नलिस्ट राजन और इंद्रा एक्सप्रेस के संपादक ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।इस दौरान भारत माता के देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा।इस अवसर पर पत्रकार मसूद अहमद भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भांजे की पिटाई पर मामा ने दर्ज कराई 4 पे प्राथमिकी

