BREAKING

Jaunpur News: खेलकूद में हार- जीत नहीं सहभागिता महत्वपूर्ण : प्रो.अजय दुबे

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सरोज विद्या शंकर कन्या इंटर कालेज के वार्षिक खेलकूद समारोह और सरस्वती पूजन  के अवसर पर मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय के डीन एवं रोवर रेंजर्स के जिला कमिश्नर प्रोफेसर अजय कुमार दुबे ने कहा कि खेल कूद में  हार - जीत नहीं, वरन सहभागिता महत्वपूर्ण है। जीवन में संघर्षों पर विजय प्राप्त करने के लिए प्रतिक्षण सक्रिय रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाबा कीनाराम आश्रम में नेत्र शिविर एवं भण्डारे का हुआ आयोजन

प्रोफेसर दुबे ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ  सुषमा त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराया।  प्रबंधक विद्यासागर  त्रिपाठी ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यार्थियों में मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी अत्यधिक आवश्यक है। इस अवसर पर मां सरस्वती जी का पूजन अर्चन किया गया तथा छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें