Jaunpur News: सोनानन्दन बक्शा ने धर्मा देवी टीम को हराकर यादवेश क्रिकेट मेला के फाइनल में
सोनानंदन बक्शा और श्रीराम मनोहर पीजी कॉलेज के बीच होगा फाइनल मुकाबला
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा, जौनपुर। श्रीयादवेश इण्टर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे यादवेश क्रिकेट मेला के 42 वें वर्ष में सोमवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सोनानंदन बक्शा की टीम ने धर्मा देवी पीजी कॉलेज को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महामुकाबला फाइनल मैच सोनानंदन बनाम श्रीराम मनोहर पीजी कॉलेज के बीच खेला जाएगा।सेमीफाइनल मुकाबले में सोनानंदन बक्शा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धर्मा देवी पीजी कॉलेज की टीम निर्धारित ओवर में दीपांशु की धारदार गेंदबाजी के आगे टिक न सकी और 14.1 ओवर में 97 रनों पर सिमट गई। दिव्य प्रकाश ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। दीपांशु ने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनानन्दन बक्शा की टीम ने 11 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त करके फाइनल में प्रवेश कर लिया। राहुल ने सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया। यादवेश क्रिकेट मेला का फाइनल मुकाबला 15 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सोनानंदन बक्शा बनाम श्रीराम मनोहर पीजी कॉलेज के बीच खेला जाएगा। इस दौरान मुकाबले के मुख्य अतिथि डिप्टी जेलर बाबूराम यादव व महेश तिवारी व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदयचन्द (भीम यादव) रहे। मुकाबले के अंपायर मनीष यादव और मोहम्मद अनीस रहे।कमेंट्री मंगल यादव व दीपक यादव ने किया। स्कोरर आकाश यादव व रोहित यादव रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सम्पादक मण्डल जौनपुर ने शासन को भेजा 3 सूत्रीय मांग पत्र
![]() | |
|
![]() |
| विज्ञापन |



