BREAKING

Jaunpur News: धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का स्थापना दिवस

फैज अंसारी @ नया सवेरा 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के नयनसंड स्थित सुप्रभात चिल्ड्रेन्स एकेडमी का दसवां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बसंत पंचमी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर आयोजित इस स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती जी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: श्रृंगार महोत्सव के प्रथम दिन भक्तों ने माता रानी के दरबार में मत्था टेका

इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि राम अभिलाष पाल गुरूजी रहे। समारोह की अध्यक्षता स्कूल की संस्थापिका पूर्व एमएलसी प्रभावती पाल ने और संचालन वाइस प्रिंसिपल अशोकन मीनगोथ ने किया। प्रिंसिपल साइमन क्रिस्टोफर मिंज ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डायरेक्टर सुभाषचंद्र पाल, प्रबंधक रोहित प्रताप पाल, शुभम, शिवम, इरशाद, अर्चना, शिखा, एकता यादव, अलाउद्दीन, विकास पाल, जनार्दन पाल आदि सभी स्टाफ मौजूद रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें