Jaunpur News: सरस्वती शिशु मंदिर ने गणतंत्र दिवस पर निकाली झांकियां
फैज अंसारी @ नया सवेरा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गई बहुत ही सुंदर,आकर्षक और प्रेरणादाई झांकियां आकर्षक का केंद्र रहीं। घोड़े पर लक्ष्मीबाई, नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं मंगल पांडे एक रथ पर भारत माता और दूसरे रथ पर चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह डॉ भीमराव अंबेडकर एवं वंदे मातरम के रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी की झांकी रही। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के देशभक्ति नृत्य के साथ अनेक प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की गई। जिसको देखने के लिए कस्बा के लोग उमड़ पड़े। राजकुमार बर्तन वाले एवं चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर द्वारा सभी बच्चों को मिष्ठान और जल वितरित किया गया। जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, अजीत सोनकर, अजीत सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, दीपक मिश्रा, सागर साहू राधेश्याम विश्वकर्मा, संतोष मौर्य उमेश सिंह, लल्लन प्रताप सिंह, शीशवंश सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद गुप्त, धर्मेंद्र प्रसाद जायसवाल, सभापति, सतीश चंद्र, इंद्रभुवन सिंह, इंद्रासन सिंह सहित अनेक बंधु यात्रा में बच्चों का उत्साह वर्धन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सुजानगंज पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक
