BREAKING

Jaunpur News: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों एवं शाखा प्रबंधकों के साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जितने भी आवेदन स्वीकृत हो चुके है उसमें शीघ्र ऋण वितरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने बैंको में लम्बित आवेदनों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली और निर्देशित किया कि जो भी दस्तावेज अपूर्ण है, उन्हें आवेदक को अवगत कराते हुए पूर्ण कराये।  जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी बैंक एवं सभी शाखाएं सक्रिय सहभागिता निभाते हुए शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, प्रतिनिधिगण सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: एमएम यादव की अंतिम प्रचार रैली में सभी वर्गों के मतदाताओं की भारी भीड़

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

वैभव एडवरटाइजिंग हब की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें