BREAKING

Jaunpur News: खेल को खेल की भावना से खेलें: सीमा द्विवेदी

जीबी सिंह @ नया सवेरा 

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के श्री स्वामी कृष्णानंद इंटरमीडिएट कॉलेज पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद ने कहा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये वह किसी प्रकार का कोई भी खेल हो 40 वर्षों से अनवरत खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के संयो जक जयंती प्रसाद पांडे/चाहे लाल/ओम प्रकाश पांडे एवं समस्त ग्राम वासियों का धन्यवाद देते हुए कहा आज के समय में समाज को एक दिशा देने वाले लोग विद्यमान है जो ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करवाते हैं। फाइनल मैच में मीरनपुर प्रतापगढ़ ने टास जीतकर 12 ओवर में 80 रन बनाए दूसरे स्थान /टीम/ पर खेलने आए भैसोना प्रतापगढ़ ने 8 विकेट रहते ही जीत हासिल कर लीये।

जीतने वाले टीम को सील्ड तथा 25500 का नगद रुपये पुरस्कार तथा दूसरे स्थान पर रहने वाले टीम को सील्ड के साथ 12500 का नगद पुरस्कार दिया गया।कॉमेंटेटर के रूप में बाबुलनाथ पांडे, अमित पांडे, राहुल पांडे अंपायर के रूप में निशाकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत द्विवेदी तथा स्कोरर के रूप में अनुज तिवारी एवं राजू श्रीवास्तव रहे। अतिथियों में मनोज दृवेद्वी, आलोक सिंह जिला पंचायत प्रतिनिधि, बब्बू सिंह, मनमोहन शुक्ला के साथ   कमेटी सदस्य एवं संचालन मनोज श्रीवास्तव, हरीश पांडे, पंकज पांडे, अंकित दुबे, अंबुज पांडे, हरिओम पांडे, अविनाश दूबे के साथ क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसआईआर में डॉक्यूमेंट नही देने वाले 410 लोगों को दी नोटिस

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर  प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह  प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें