BREAKING

Jaunpur News: सभी पेट्रोल पंप पर हो स्वच्छ पेयजल और शौचालय की व्यवस्था

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जनपद में स्थापित पेट्रोल पम्पों के रिटेल आउटलेट पर जनसामान्य की शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोलपम्प धारकों को अपने पम्प पर जनमानस के उपयोगार्थ स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय आदि की व्यवस्था 15 जनवरी तक पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: यूजी पीजी के भरे परीक्षा फार्मो मे संशोधन 9 जनवरी को आखिरी मौका 

चेतावनी दी कि उक्त तिथि के उपरान्त यदि निरीक्षण के दौरान किसी भी पेट्रोल पम्प पर शौचालय की साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं पाई गयी तो ऐसे पेट्रोल पम्प पर मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइन 2005 के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और सभी पेट्रोल पंप संचालकों को भी अपने-अपने घरों पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने की अपील की  जिससे कि अन्य लोग भी जागरूक हो। पम्प धारकों ने बैठक में दिये गये समस्त निर्देशों का अनुपालन करने का आश्वासन दिया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें