BREAKING

Jaunpur News: अनजान कारणों से लगी आग में नगदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख

जीबी​ सिंह @ नया सवेरा 

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पूरा रामसहाय कोटिला ग्राम सभा में आज मध्य रात्रि के करीब गब्बर गौड़ पुत्र राज कुमार गौड़ के रीहायसी मडहे में अनजान कारणों से लगी आग में गृहस्थी के सामान के साथ सोने की बाली, मंगलसूत्र,दो जोड़ी पांव के पायल, दश हज़ार नगद जलकर राख हो गया।

जिसकी जानकारी देते हुए गब्बर गौड़ ने बताया की रात को हम लोग सो रहे थे। रात्रि बारह बजे के करीब उजाला दिखा जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया गांव वालों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ चलकर राख हो चुका था।

यह भी पढ़ें | प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और अन्नदाताओं के परिश्रम को समर्पित पावन पर्व 'लोहड़ी' की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं: पुष्पेन्द्र सिंह

अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें