Jaunpur News: अनजान कारणों से लगी आग में नगदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख
जीबी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पूरा रामसहाय कोटिला ग्राम सभा में आज मध्य रात्रि के करीब गब्बर गौड़ पुत्र राज कुमार गौड़ के रीहायसी मडहे में अनजान कारणों से लगी आग में गृहस्थी के सामान के साथ सोने की बाली, मंगलसूत्र,दो जोड़ी पांव के पायल, दश हज़ार नगद जलकर राख हो गया।
जिसकी जानकारी देते हुए गब्बर गौड़ ने बताया की रात को हम लोग सो रहे थे। रात्रि बारह बजे के करीब उजाला दिखा जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया गांव वालों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ चलकर राख हो चुका था।
यह भी पढ़ें | प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और अन्नदाताओं के परिश्रम को समर्पित पावन पर्व 'लोहड़ी' की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं: पुष्पेन्द्र सिंह
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news
