BREAKING

Jaunpur News: दो बाइक व चोरी के लाखों के सामान के साथ चार चोर गिरफ्तार

इलेक्ट्रानिक्स की दुकान, ग्राहक सेवा केंद्र को बनाया था निशाना 

शिवशंकर दूबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। पुलिस ने शनिवार की रात गोवंशीय पशुओं की तस्करी व चोरी करने वाले रवींद्र वर्मा के अंतरजनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो बाइक व चोरी के लाखों रुपये मूल्य के सामान मिले हैं। पूछताछ चोरी की तीन घटनाओं का राजफाश हुआ। हाल में हुई चोरी की घटनाओं की छानबीन में जुटे थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने लक्ष्मीशंकर चौराहा पर चेकिंग के दौरान मिले सुराग पर शनिवार की रात टीम के साथ धिरौली नानकार गांव में बंद पड़े ईंट भट्ठा पर घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर के प्रिंसू माली, शीतला प्रसाद उर्फ मुन्ना, सुनील व मदारपुर गांव के इंदल गौतम हैं। इनके पास से चोरी की गई दो इन्वर्टर, दो बैटरी, ब्लोअर, फर्राटा पंखा, चार बंडल तांबा का तार, तीन बंडल केबिल, मिक्सर मशीन, दो नए व छह पुराने सबमर्सिबल पंप बरामद हुए।

थानाध्यक्ष ने बताया पूछताछ के दौरान प्रिंसू माली ने बताया 5 जनवरी की रात मखदूमपुर गांव निवासी गिरोह के सरगना रवींद्र वर्मा ने मुझे, इंदल व सुनील व मुन्ना को मखदूमपुर स्कूल के पीछे बुलाया था। वहां रवींद्र वर्मा, मेरे गांव का शक्तिमान व एक अज्ञात युवक मिला। वहीं से साजिश रचकर पहले बनहरा में टेंट हाउस संचालक सुबाष चंद्र मौर्य की जैकेट व पिकअप चोरी की। इसके बाद पटैला बाजार सब्जी मंडी में सुभाष निगम के सहज जनसेवा केंद्र व अली हसन की इलेक्ट्रानिक्स की दुकान के ताले चटकाकर चोरी की। चोरी किए गए सामानों को लाकर कमरे में छिपाकर रख दिया था। बाकी सामान रवींद्र, शक्तिमान व अज्ञात युवक पिकअप सहित लेकर चले गए थे। कमरे में रखे सामान शाहगंज ले जाकर बेचने जाने के लिए एकत्र होने पर गिरफ्तार कर लिए गए। इंदल गौतम ने प्रिंसू माली के साथ मिलकर शेख अशरफपुर गांव स्थित बजरंग बली मंदिर से 21 दिसंबर को चोरी किया गया लाउडस्पीकर व एंपलीफायर फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने वाले को 1500 रुपये में बेचना स्वीकार किया। थानाध्यक्ष ने रवीद्र वर्मा, शक्तिमान व तीसरे अज्ञात की तलाश की जा रही है। दोनों बाइकों को सीज कर दिया गया है। छानबीन में पल्सर बाइक आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना के भरौली की रीना व स्प्लेंडर प्लस बाइक सुलतानपुर के लंभुआ थाना के कुबेर शाह पट्टी निवासी प्रेमनाथ के नाम पंजीकृत है। इंदल के विरुद्ध खुटहन, सरपतहां व देवरिया जिले के भाटपार रानी थानों में चोरी, गो-वध निवारण व गैंग्स्टर एक्ट सहित छह जबकि सुनील के विरुद्ध तीन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रवि प्रकाश, महेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल राम निवास यादव, अनिरुद्ध यादव, कांस्टेबल सुरेंद्र वर्मा, रण विजय यादव, कुलदीप गोस्वामी व सोनू यादव रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम ने पढ़कर सुनाई मतदाता सूची और बाँटे कम्बल

तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर  प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह  प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

ADMISSIONS OPEN 2026-27 Nursery Onwards | Mount Litera Zee School | Contact us on: +91 7311171181, +91 7311171182 | FATEHGANJ, JAUNPUR, 222132   ADMISSIONS OPEN 2026-27  Mount Litera Zee School 👉🏻Contact and Location 📍Address: Fatehganj, Jaunpur – 222132, Uttar Pradesh. 📲 Phone Numbers: +91 73111 71181, +91 73111 71182. 🌐 Website: mlzsjaunpur.com.


नया सबेरा का चैनल JOIN करें