BREAKING

Jaunpur News: FMD (खुरपका-मुंहपका रोग) टीकाकरण वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव जी तथा जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र द्वारा एफएमडी (खुरपका-मुंहपका रोग) टीकाकरण वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार पशुधन स्वास्थ्य एवं पशुपालकों की आय वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है। एफ0एम0डी0 टीकाकरण अभियान पशुओं को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग करते हुए अपने सभी पशुओं का समय से टीकाकरण अवश्य कराएं, ताकि पशुधन सुरक्षित रहे। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीकाकरण कार्य को पारदर्शी, सुचारु एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराया जाए।

यह भी पढ़ें | Thane News: बदलापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का तीन दिवसीय शिविर संपन्न

जिलाधिकारी ने बताया कि एफ0एम0डी0 टीकाकरण अभियान 22 जनवरी 2026 से 10 मार्च 2026 तक संचालित किया जाएगा। जनपद जौनपुर को कुल 6,00,550 डोज वैक्सीन प्राप्त हुई है। जनपद के 21 विकास खंडों में 43 टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में एक उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु चिकित्सा अधिकारी, एक पशुधन प्रसार अधिकारी तथा दो से तीन च0श्रे0क0/पैरावेटो को सम्मिलित किया गया है।

एफ0एम0डी0 रोग एक विषाणु जनित अत्यधिक संक्रामक रोग है, जो बीमार पशुओं से स्वस्थ पशुओं में तेजी से फैलता है। इस रोग से गोवंश एवं महिषवंश अत्यधिक प्रभावित होते हैं। इसके प्रमुख लक्षणों में पशुओं को बुखार आना, खाना छोड़ देना, मुंह तथा खुर में छाले पड़ना आदि शामिल हैं। मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


वैभव एडवरटाइजिंग हब  📍 पता:- कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी माग) ओलन्दगंज, जौनपुर  प्रो.- वैभव वर्मा  9151640745, 9236196989  A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें।  👉🏻वॉइस रिकॉर्डिंग 👉🏻विजिटिंग कार्ड  👉🏻हैण्डबिल 👉🏻 स्टीकर  👉🏻 फ्लैक्स बोर्ड 👉🏻 फोटो फ्रेमिंग  चुनाव प्रचार सामाग्री उपलब्ध  👉🏻ग्राम पंचायत 👉🏻क्षेत्र पंचायत 👉🏻जिला पंचायत  धार्मिक दिनों में पूरे जौनपुर शहर में लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार-प्रसार करना  📲 9151640745, 9236196989


नया सबेरा का चैनल JOIN करें