Jaunpur News: पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी, ठगी की कोशिश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर जनपद के पूर्व जिलाधिकारी रह चुके वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर साइबर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है और भरोसा जीतकर ठगी की कोशिश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जी आईडी से लोगों को मैसेंजर पर संदेश भेजे जा रहे हैं, जिनमें पहले नमस्ते और हालचाल पूछा जाता है, फिर मोबाइल नंबर माँगा जाता है। इसके बाद यह दावा किया जाता है कि उनका एक मित्र “नीरज कुमार, जो भारतीय सेना/सीआरपीएफ अधिकारी है,” ट्रांसफर के कारण अपना घर और पुराना फर्नीचर बहुत सस्ते दामों में बेच रहा है।
संदेशों में यह भी लिखा जा रहा है कि सभी सामान अच्छी स्थिति में हैं और “डोंट मिस” जैसे शब्दों का प्रयोग कर जल्दबाज़ी बनाई जा रही है। यह तरीका साइबर ठगों का जाना-पहचाना पैटर्न है, जिसमें सरकारी अधिकारी और सेना का नाम लेकर लोगों का विश्वास जीता जाता है।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: अवधी कवि और गीतकार शिवपूजन शुक्ल का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान
सबसे गंभीर बात यह है कि जिस नाम से यह फर्जी आईडी चलाई जा रही है, वह व्यक्ति एक प्रतिष्ठित पूर्व जिलाधिकारी रह चुके हैं, जिससे आम नागरिक आसानी से भ्रमित हो सकता है।
साइबर विशेषज्ञों की चेतावनी
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार:
कोई भी सरकारी अधिकारी सोशल मीडिया पर इस तरह निजी सौदे नहीं कराता
सेना/सीआरपीएफ के नाम पर “सस्ता सामान” बेचने की कहानियाँ अक्सर ठगी का हिस्सा होती हैं
मोबाइल नंबर साझा करते ही ठग UPI, लिंक या एडवांस पेमेंट की मांग कर सकते हैं
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों और साइबर जागरूकता से जुड़े संगठनों ने मांग की है कि:
इस फर्जी फेसबुक आईडी को तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट किया जाए
साइबर सेल द्वारा मामले की जांच की जाए
आम जनता को ऐसे फर्जी प्रोफाइल से सतर्क रहने की अपील जारी की जाए
जनता से अपील
यदि किसी व्यक्ति को पूर्व जिलाधिकारी या किसी भी बड़े अधिकारी के नाम से इस तरह का संदेश मिले, तो:
उसे नज़रअंदाज़ करें
कोई जानकारी या पैसा साझा न करें
तुरंत फेसबुक पर Report → Fake Account करें
नजदीकी साइबर थाना या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं
सावधानी ही साइबर सुरक्षा है। नाम बड़ा हो, पद बड़ा हो — बिना सत्यापन भरोसा न करें।

