BREAKING

Jaunpur News: डीएम ने की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा योजना की बैंकवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के क्रियान्वयन में जनपद निरंतर शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, जिसे भविष्य में भी बनाए रखने हेतु सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय एवं तत्परता के साथ कार्य करें। उन्होंने बैंकों के स्तर पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने तथा पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध रूप से लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं बैंककर्मियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: BLO और सुपरवाइजर को दिया गया प्रशिक्षण

सम्मानित होने वालों में सुजीत कुमार सिंह (ब्रांच मैनेजर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया), रणजीत सिंह (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया), सुनील गायकवाड (उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक) एवं उनके आर.एम. कपिलेश के.आर., पंकज वर्मा (चीफ मैनेजर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया), उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग जय प्रकाश तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के जिला समन्वयक वीरेन्द्र सहित अन्य शामिल रहे। जिलाधिकारी ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बैंक अधिक से अधिक आवेदनों को स्वीकृत करें। योजना के क्रियान्वयन में परियोजना निदेशक एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उन्हें भी अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, परियोजना निदेशक के.के. पाण्डेय, एलडीएम अभय श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग जय प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें