Jaunpur News: डीएम ने ली सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों की पोर्टल पर अद्यतन स्थिति, प्रगति एवं लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रेड सी तथा ग्रेड डी रैंक प्राप्त पीएम सूर्य घर योजना, ग्राम्य विकास, जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, आईसीडीएस पोषण अभियान, विश्वकर्मा सम्मान से संबंधित विभागों को खराब प्रगति पर निर्देशित किया कि पोर्टल पर ससमय सूचनाएं अपलोड की जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित सभी सूचनाएं समयबद्ध, सटीक एवं अद्यतन रहें। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रगति पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट की जाए तथा जनसुविधाओं से जुड़े मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग वाले बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने तथा विभागीय समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें | Hyderabad News: किसी भी फसल को उगाने के लिए उपयुक्त है तेलंगाना की जलवायु : नागेश्वर राव
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद में एक करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा की उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं से निर्माण प्रगति की जानकारी ली तथा ससमय कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 अरुण यादव सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

