BREAKING

Jaunpur News: प्रभारी मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न

शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्रों तक पहुँचाने के निर्देश

शीतलहर के दृष्टिगत रैन बसेरों एवं अलाव व्यवस्था की समीक्षा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री ए० के० शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन जौनपुर में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला समन्वय समिति की बैठक में शासन स्तर से संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा की गई। माननीय प्रभारी मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि विकास योजनाओं की प्रगति अथवा क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसकी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की समस्त विकास योजनाएं आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं, अतः इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की नियमित समीक्षा करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। शीतलहर के दृष्टिगत मा0 प्रभारी मंत्री जी ने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की विशेष समीक्षा की। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में हुआ विवाद, गिरफ्तार

उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के समस्त रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त कंबल, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, इसके लिए नगर निकायों, पुलिस एवं संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर निरंतर अभियान चलाया जाए। साथ ही समस्त नगर निकायों को ठण्ड के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त संख्या में अलाव जलाने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, विधायक मड़ियाहॅू डा0 आर0के0 पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह ’’प्रिन्सू’’, जिलाध्यक्ष द्वय अजीत प्रजापति, डा0 अजय सिंह, अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें