Jaunpur News: बगैर शिक्षा के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती: कपिल
उमर वैश्य समाज समाज की बैठक में समाज के विकास हेतु किया गया विचार विमर्श
अमित शुक्ला @ नया सवेरा
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। समाज के विकास के लिए सभी लोगों का शिक्षित होना आवश्यक है। बगैर शिक्षा के समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उक्त बातें नगर स्थित सृष्टि पैलेस में रविवार को आयोजित अखिल भारतीय उमर वैश्य समाज के द्वितीय सत्र की पहली बैठक को संबोधित करते हुए उमर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि उमर वैश्य ने अपने संबोधन में कहा। उन्होंने कहा कि उमर वैश्य समाज के विकास के लिए अखिल भारतीय उमर वैश्य समाज संगठन दृढ़संकल्पित है।
बैठक का शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि उमर वैश्य, एडवोकेट श्याम धर उमर वैश्य,डा० राकेश कुमार उमर वैश्य सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में उमर वैश्य समाज के विकास को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर संतोष कुमार उमर वैश्य को वैश्य समाज का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में शामिल होने वाले दूर दराज से आए स्वजातीय बंधुओं का राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि उमर वैश्य एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें | Bhayandar News: मीरा भायंदर की जनता शांति, सुरक्षा, विश्वास और विकास को लेकर भाजपा के साथ: एड रवि व्यास
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्त राजू, राष्ट्रीय मंत्री डा० राकेश कुमार उमर वैश्य, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार उमर वैश्य (प्रतापगढ़) मीडिया प्रभारी संतोष कुमार गुप्त, श्याम सुंदर साह (कोलकाता), युवजन सभा के अध्यक्ष गौरव जी, शनि जी, महिला सभा की उपाध्यक्ष श्री मती शीला उमर वैश्य, महामंत्री शीला उमर वैश्य कोषाध्यक्ष रश्मी उमर वैश्य सहित विभिन्न क्षेत्रों से उमर वैश्य समाज के स्वजातीय बंधु शामिल रहे। बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री श्याम धर एडवोकेट ने किया।अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि उमर वैश्य ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

