Jaunpur News: प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप गर्दन पे लटकी तलवार
नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। ब्लाक महराजगंज क्षेत्र के ग्राम सभा लमहन निवासी पंकज मिश्रा पुत्र चंद्रकांत ने ग्राम सभा में भ्रष्टाचार को देखते हुए ग्राम प्रधान निर्मला देवी जिनके पुत्र वीरेंद्र पाल कार्यभार देख रहे हैं उनके खिलाफ जनसूचना अधिकार 40 बिंदुओं पर जन सूचना के तहत सरकार से जांच की मांग की है जो इस प्रकार है 1- मनरेगा का पैसा रिश्तेदार और परदेश के लोगों के खाते में भेजा गया 2- अमृत सरोवर का काम जेसीबी ट्रैक्टर से कराया गया 3-नाबालिक के खाते में मनरेगा का पैसा डालकर प्रधान द्वारा निकाला गया 4-प्रधान बनने के बाद कई जगह जमीन खरीदी गई 3-रिबोर के नाम पर कई नए इंडियामार्का सरकारी नल लगाए गए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जानलेवा हमले के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार
4- प्रधानमंत्री आवास, अपात्र लोगों को दिया गया जिनके पास ट्रैक्टर पक्का मकान पहले से उपलब्ध था 5-शौचालय का पैसा निकाला गया लेकिन शौचालय बनाया नहीं गया 6-वृक्षारोपण के नाम पूरा पैसा हजम हुआ वृक्ष नहीं लगाए गए 7-बिना काम किये बिल वाउचर लगाकर पैसा निकाला गया 8-पशुसेड नहीं बनाया गया घर दिखा कर पैसा निकाला गया 9-पक्की नाली के नाम पर पैसा निकाला गया मौके पर काम नहीं हुआ 10-आंगनबाड़ी केंद्र में मानक के अनुरूप कार्य नहीं किए गए ऐसे ही आगे कल 42 बिंदु है जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए बीएसए जौनपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज अरविंद पांडे को जांच सौंपी 20 जनवरी को मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की वहीं ग्रामीण रोते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाए देखना है आगे की जांच कब तक पूरी होगी और दोषियों पर कब कार्यवाही होगी।
%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0.jpg)
