Jaunpur News: नेवाढ़िया प्राइमरी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज नेवाढ़िया प्राइमरी स्कूल में हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहराने के साथ हुई। सर्वप्रथम ग्राम प्रधान सरोजा देवी, विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर पटेल एवं गांव के वरिष्ठ व्यक्ति भोला खान ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके बाद विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया और देश के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
ध्वजारोहण के पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। डांस प्रतियोगिता में कक्षा 8 के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें समाजसेवी अमृत लाल पटेल द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 7 के बच्चों को भी शील्ड दी गई, वहीं सबसे छोटे बच्चे को तृतीय स्थान पर शील्ड देकर उत्साहवर्धन किया गया।
यह भी पढ़ें | Sultanpur News: बेबी किंडरगार्डन जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
इसके अतिरिक्त समाजसेवी अमृत लाल पटेल ने कक्षा 1 से 8 तक के 250 बच्चों को कॉपी और पेन देकर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का तथा विशेष रूप से बच्चों को नृत्य की तैयारी कराने वाली अध्यापिका शुशीला मैडम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक संतोष मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर अध्यापक अर्चिता पाण्डेय, सतीश सिंह, मनीष त्रिपाठी, कुसुम देवी सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे। साथ ही प्रदेश सचिव उदय पटेल, ओमप्रकाश पासी, राजू दुबे, विजयी प्रजापति, चन्द्रशेखर पटेल, शेषमणि गौतम, आशीष पटेल, रामचरित्तर सरोज, भैयाराम दुबे, स्वतंत्र दुबे, बृजबिहारी यादव, फहीम खान, मुराद खान, प्रेम दुबे, तिलक धारी दुबे, प्रियांशु, अमरनाथ दुबे, इंद्रजीत दुबे, जिलाजीत गौड़, राजेश गौड़, पप्पू गौड़ सहित सैकड़ों ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।



