BREAKING

Jaunpur News: बाल विवाह अपराध ही नहीं अभिशाप भी है: चंदन राय

शिवशंकर दूबे @ नया सवेरा 

खुटहन,जौनपुर। बाल विवाह अपराध ही नहीं वरन विवाहिता और आने वाली पीढ़ियों के लिए अभिशाप भी है। बालिग उम्र से पहले ही किशोरी मां बन गई तो यह उसके और आने वाले शिशु दोनों के जीवन के लिए खतरा है। उक्त बातें मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान गोष्ठी को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय ने कही। उन्होंने कहा कि यदि एक 15 वर्षीय किशोरी का विवाह कर दिया जाय,और वह एक - दो साल में गर्भवती हो जाती है तो ऐसी परिस्थिति में जच्चा बच्चा दोनों के लिए खतरा बन जाता है। पूर्णतः शारीरिक विकास न हो पाने से जहां मां कमजोर व बीमारी की जद में आ जाती है, वहीं शिशू का पूर्ण विकास नहीं हो पाता। आधिकतर वह कुपोषित और दिव्यांग हो जाता है। इस मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना प्रभारी हरिनाथ भारतीय, थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, प्रसाद यादव, रामविलास, रामकृष्ण, अविनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | जौनपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


भाजपा ​मछलीशहर जिलाध्यक्ष डा. अजय सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें