BREAKING

Jaunpur News: पोखरे के पास मिला नवजात बच्ची का शव

फैज अंसारी @ नया सवेरा 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के खटोलिया गांव में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने पोखरे के किनारे एक नवजात बच्ची का शव पड़ा देखा। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला भ्रूण हत्या या लोक-लाज के डर से नवजात को फेंकने का प्रतीत हो रहा है। पुलिस गांव और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को वहाँ किसने छोड़ा। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की SIR बैठक

प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

बी.आर.पी. इंटर कॉलेज, जौनपुर प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें