BREAKING

Jaunpur News: मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान बहनों के विवाद में बड़ी बहन ने काटा अपना गला, खतरें से बाहर

रतन लाल आर्य @ नया सवेरा 

बक्शा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के खरौना गांव में बीते शुक्रवार की शाम मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान ननिहाल में रह रही सगी बहनों के विवाद में गुस्साई बड़ी बहन ने चाकू से अपना गला रेत दिया। सूचना पर पहुँचे पिता द्वारा समय से अस्पताल पहुँचने पर कड़ी मशक्कत के बाद चिकित्सक ने उसकी जान बचा ली। उक्त गांव में रहने वाली करीब 19 वर्षीय खुशबू यादव अपनी एक छोटी बहन के साथ अपने नाना के घर रहकर उनकी सेवा टहल करती है। खुशबू शहर स्थित मोहम्मद हसन कालेज से बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है।बताते है कि शाम को दोनो बहनों के बीच मोबाइल को लेकर छीना झपटी शुरू हो गई। जब छोटी बहन ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया तो वह तैश में आकर दूसरे कमरे में चली गयी नाराज खुशबू घर में रखी चाकू से अपना गला रेत दिया, जिससे श्वांस एवं खाने की दोनों नली एक साथ कट गई। ब्लड गिरा देख घर में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पिता संतोष यादव को मिली तो वे आनन-फानन में खरौना पहुँच खुशबू को मुख्यालय स्थित सर्जन डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ के पास ले गए जहां मौजूद चिकित्सक ने आनन-फानन में त्वरित इलाज करतें हुए सफल उपचार किया। चिकित्सक डॉ. लालबहादुर की माने तो भर्ती मरीज खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नेत्र ज्योति जीवन का सर्वोत्तम इलाज : डॉ. देवेन्द्र


प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

बी.आर.पी. इंटर कॉलेज, जौनपुर प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें